info@rohitfoundation.org +91 84494 74961

Our Events

We are very happy to do this work. See you too and enjoy this joy of joining us.

डीएम आईएएस वंदना सिंह से एक प्यारी सी मुलाकात

जिलाधिकारी IAS वंदना सिंह जी से रोहित फाउंडेशन के कार्यो की चर्चा की, एवं उन्हें अपने कार्यो एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने हमारे कामो को सराहा और भविष्य में जो भी हेल्प हमें चाहिए होंगी उसके लिए सहायता के लिए आश्वासन दिया।

जीआईसी लोधियाखान में बोर्ड के छात्रों को परीक्षा किट का वितरण

राजकीय इंटर कॉलेज लोधियाखान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए कुल 98 छात्रों को परीक्षा किट के रूप में परीक्षा पैड दिए गए, ताकि बच्चे गंभीर होकर आगामी बोर्ड परीक्षाओं के प्रति प्रेरित हो सकें। हर साल की तरह इस साल भी हमने इस कॉलेज में आकर परीक्षा किट का वितरण किया, जिसमें प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

ताड़ीखेत में महिला शिक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम।

आज भी उत्तराखंड के कई पिछड़े इलाको में ऐसी महिलाएं हैं जो आज भी पढ़ना लिखना नहीं जानती हैं। महिलाएं चाहती हैं की वो पढ़ें लिखें पर उनको एक सही और सटीक तरीके की जरूरत हैं जिससे उन्हें आसानी हो। ताड़ीखेत गांव में इसी समस्या के समाधान के लिए महिलाओं को जागरूक किया।

मुसोली गांव में महिला शिक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम फरवरी 2023

आज भी उत्तराखंड के कई पिछड़े इलाको में ऐसी महिलाएं हैं जो आज भी पढ़ना लिखना नहीं जानती हैं। महिलाएं चाहती हैं की वो पढ़ें लिखें पर उनको एक सही और सटीक तरीके की जरूरत हैं जिससे उन्हें आसानी हो। मुसोली गांव में इसी समस्या के समाधान के लिए महिलाओं को जागरूक किया।

गांव नावली में वृक्षारोपण कार्यक्रम

Golden Forest के अंतर्गत हमने ग्राम नावली में बाज ,उतीस और काफल के पेड़ लगाए, जिस से की छेत्र में आने वाले समय में पानी की समस्या को कम किया जा सके। लोगों ने इस कार्यक्रम माँ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , महिलाओं ने पेड़ो की जिम्मेदारी ली और इनका ख्याल रखने का आश्वासन दिया।

राजकीय इंटर कॉलेज मंडलकोट में बोर्ड परीक्षा 2021-22 के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा किट वितरित किए

राजकीय इंटर कॉलेज मंडलकोट में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए कुल 98 छात्रों को परीक्षा किट के रूप में परीक्षा पैड दिए गए, ताकि बच्चे गंभीर होकर आगामी बोर्ड परीक्षाओं के प्रति प्रेरित हो सकें। जिसमें प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

संकुल संसाधन केंद्र ताड़ीखेत में आयोजित खेलकूद कार्यक्रम में रोहित फाउंडेशन की तरफ से बच्चो को पुरस्कार वितरित किए

शारीरिक गतिविधि बच्चों के मानसिक विकास का एकमात्र महत्वपूर्ण साधन है। रोहित फॉउण्डेशन बच्चो को खेलकूद के लिए प्रेरित और बढ़ावा देती है जिस से की बच्चो का मानसिक और शाररिक विकास अच्छे तरीके से हो। हमने संकुल संसाधन केंद्र ताड़ीखेत में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं 23 बच्चो को पुरुस्कृत किया।

Golden year प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चों को एक सत्र की कॉपी पेन पेंसिल एवम अन्य सामग्री वितरित की गई।

हम सभी से सलाह मशविरा करने के बाद बच्चों की जरूरत के हिसाब से पूरे एकेडमिक ईयर के लिए कॉपी, पेन, पेंसिल, इरेज़र, कटर, स्केल आदि चीजों की लिस्ट बनाते हैं. उसके बाद हम उनकी चीजें उनके घर भेजते हैं. कि वे अपने शेष वर्ष के लिए अच्छी तरह से अध्ययन कर सकते हैं। इस सत्र में हमने इस परियोजना के तहत 13 गांवों के कुल 532 बच्चों को लाभान्वित किया हैं।

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त श्री चतुर सिंह नेगी जी को रोहित फाउंडेशन द्वारा उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।

श्री चतुर सिंह भारतीय सेना से वर्ष 2008 में सेवानिवृत्त हुए उसके बाद वर्ष 2020 में हमारी संस्था से जुड़े और उसके बाद हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं, जिसके लिए पूरे रोहित फाउंडेशन परिवार के द्वारा उनके 80वें जन्मदिन पर उन्हें उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

खेलकूद कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण संकुल संसाधन केंद्र ताड़ीखेत 2022-23

सविगत वर्ष के तरह इस साल भी रोहित फाउंडेशन के द्वारा संकुल संसाधन केंद्र ताड़ीखेत में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं 41 बच्चो को पुरुस्कृत किया, जिससे की बच्चो का मानसिक और शाररिक विकास अच्छे तरीके से हो।

राजकीय इंटर कॉलेज मंडलकोट में छात्रवृति के लिए परीक्षा

राजकीय इंटर कॉलेज मंडलकोट में छात्रवृति के लिए परीक्षा आयोजित की गई। 59 सफल विद्यार्थियो को पूरे सत्र के लिए अध्ययन सामग्री दी गई। हर साल रोहित फाउंडेशन सरकारी स्कूलों में जाकर छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित करता है और इसमें उत्तीर्ण बच्चों को पूरे वर्ष के लिए अध्ययन सामग्री छात्रवृत्ति के रूप में देता है। इस वर्ष इंटर कॉलेज मंडलकोट में आयोजित छात्रवृति परीक्षा में कुल 59 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं, जिन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह परीक्षा अध्यक्षा सरिता नेगी के देखरेख में की गयी।

फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई छात्रवृत्ति परीक्षा 2021-22

आज दिनांक 19-Apr-2021 को Rohit Foundation की टीम ने गवर्मेंट इंटर कॉलेज मण्डलकोट में छात्रवृत्ति परीक्षा 2021-22 का सफलता पूर्वक आयोजन किया...

धुराफाट के मण्डलकोट में सोमवार(21-03-2021) को Rohit Foundation की शुरुवात की गई

धुराफाट के मण्डलकोट में सोमवार(21-03-2021) को Rohit Foundation की शुरुवात की गई। संस्थापक पंकज नेगी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजिनीअर है...